28 Jan 2014

Kannur Mukulam SSLC Hindi Model Exam Jan 2014 - Answers A Model


कण्णूर ज़िला पंचायत
एस.एस.एल.सी. मुकुलम मॉडल परीक्षा जनवरी 2014
Third Language - Hindi
Model Answer Paper
कक्षा : X                                                               कुल स्कोर: 40
                                                                         समय: 90 मिनट

1. तालिका की पूर्ति करें।                                                         2
पाठ
प्रोक्ति
रचयिता
वापसी
कहानी
उषा प्रियंवदा
प्रिय डॉक्टर्स
उपन्यास-अंश
पुनत्तिल कुञ्ञब्दुल्ला
हाथी के साथी
घटना
मिलानी
वह तो अच्छा हुआ
कविता
भगवत रावत

2. घटनाओं को क्रमबद्ध करके लिखनाः                                        2
  • कुतिया ने पिल्ले दिए।
  • डौली के स्कूल गए रहने पर पिल्ले मारे गए।
  • डौली ने पिल्लों की खोज शुरू की।
  • डौली रो-रोकर बेहाल हो गई।
3. सही मिलान करें।                                                           3
         Telephone - दूरभाष
         Pay-in-slip - जमा पर्ची
         Waste bin - कूड़ादान
4. डॉ. शान्ता की चरित्रगत विशेषताएँ चुनकर लिखें।                         2
  • कैंसर मरीज़ों की सेवा करनेवाली।
  • कैंसर के रोकथाम के लिए परिश्रम करनेवाली।
सूचना: 5 से 7 तक के प्रश्नों में से किन्हीं दो के उत्तर लिखें। (2x2=4)
5. कवि ने कारखाने को स्वार्थ का प्रतीक कहा है। कवि ने ऐसा क्यों कहा है?
मानव ने अपनी सुख-सुविधाएँ बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार के कारखानों और उद्योग धंधों की स्थापना की है। प्रकृति को प्रदूषित करनेवाले ये सब कारखाने मानव के स्वार्थ के प्रतीक हैं। इसलिए कवि ज्ञानेन्द्रपति ने 'नदी और साबुन' कविता में ऐसा कहा है।
6. 'डॉक्टर के लिए वसुधा ही कुटुंब है।' प्रो. कुमार के इस प्रस्ताव से आप कहाँ तक सहमत हैं?
डॉक्टरों का काम पुनीत काम माना जाता है। उनको जाति, धर्म, भाषा, देश, लिंग आदि भेदभाव नहीं होना चाहिए। सभी मानवों को समान रूप से मानकर उनकी रोगमुक्ति के लिए काम करना डॉक्टरों का कर्तव्य है।
7. 'सब लोग यही सोचते हैं कि बाई रखी है तो हम काम क्यों करें।' नौकरानियों के प्रति लोगों के इस मनोभाव पर आपकी प्रतिक्रिया क्या है?
अपने घर में एक बाई रखने पर अधिकतर लोग कोई भी घरेलू काम नहीं करते। उनका विचार है कि बाई (नौकरानी) को वेतन देते समय घरेलू काम हमें क्यों करना है? यह मनोभाव लोगों को आलसी बना देता है और घर अस्त-व्यस्त रहने के लिए कारण बनता है। किसी एक दिन नौकरानी का आना बंद हो जाए तो घर बिलकुल अस्त-व्यस्त रह जाता है।
सूचना: 8 से 10 तक के प्रश्नों में से किन्हीं दो के उत्तर लिखें। (2x4=8)
8. ग्वाले के निर्मम व्यवहार से गौरा की मृत्यु हुई। इस घटना पर अगले दिन के अखबार में प्रकाशित करने के लिए एक रपट तैयार करें।
ग्वाले का निर्मम व्यवहार: गाय की मृत्यु हुई
स्थान:..........तारीख:.......... ग्वाले के निर्मम व्यवहार का शिकार बनकर मशहूर लेखिका महादेवी वर्मा की गौरा नामक गाय की मृत्यु हुई। गाय की मृत्यु निश्चित करने के लिए उसी घर में काम करनेवाले ग्वाले ने गुड़ की डली में सुई रखकर खिलाई थी। कई दिनों से गाय को बचाने का निरंतर प्रयास चल रहा था। पशुचिकित्सकों के सभी प्रयास विफल हो गए हैं। महादेवी वर्मा ने गाय का पार्थिव अवशेष गंगा माता को समर्पित किया। ग्वाले के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई के लिए प्रमाण का अभाव एक समस्या बनी है। इसके बीच में ग्वाला लापता है।
9. डॉ. शान्ता को मैगसेसे पुरस्कार प्राप्त हुआ। इस संदर्भ में डॉ. शान्ता की डायरी तैयार करें।
डॉ. शान्ता की डायरी:-
स्थानः...............
तारीखः..............
आज मुझे रमन मैगसेसे पुरस्कार प्राप्त हुआ है। यह एक विश्वविख्यात पुरस्कार प्राप्त हुआ है। यह एक विश्वविख्यात पुरस्कार माना जाता है। मेडिकल क्षेत्र में मेरी सेवा के लिए दर्जनों पुरस्कार प्राप्त हुए। लेकिन उनमें यह सर्वश्रेष्ठ है। फिलिपीन्स के भूतपूर्व राष्ट्रपति रमन मैगसेसे के नाम से यह किया जाता है। कैसर मरीज़ों की सेवा जारी रखने में मुझे यह पुरस्कार और भी अधिक शक्ति और क्षमता देगी। इस पुरस्कार की रकम का भी मैं सदुपयोग करूँगी। आज का दिन मेरे लिए अविस्मरणीय दिन था। मुझे बधाई देते हुए छोटे-बड़े व्यक्तियों से सैकड़ों संदेश मिले। अब भी जारी है।
10. गजाधर बाबू चीनी मिल की नौकरी के लिए कल जा रहे हैं। इस संदर्भ में गजाधर बाबू और उनकी पत्नी के बीच का वार्तालाप लिखें।
गजाधर बाबू - पत्नी वार्तालाप
गजाधर बाबूः मुझे रामजीमल की चीनी मिल में नौकरी मिली है।
पत्नीः अच्छा। कब?
गजाधर बाबूः पहले ही उन्होंने कहा था। तब मैंने स्वीकार नहीं किया था।
पत्नीः क्यों?
गजाधर बाबूः मेरा विचार था कि पैंतीस साल तक अकेले परिवार से अलग होकर रहा। आगे परिवार के साथ रहना है- ऐसा था मेरा विचार।
पत्नीः वह तो सही है।
गजाधर बाबूः वेतन नहीं है न, पेंशन मात्र है। खर्च करने के लिए पैसे कहाँ से मिलेंगे?
पत्नीः खर्च कम करना मुश्किल है। सब खर्च बाजिब-बाजिब हैं। किसका पेट काटूँ?
गजाधर बाबूः इसीलिए मैंने नौकर का हिसाब कर दिया है। घर में इतने लोग हैं। नौकर की क्या ज़रूरत है?
पत्नीः कोई भी काम करने के लिए तैयार नहीं है न?
गजाधर बाबूः करवाना है, और कोई उपाय नहीं है। मैं काम छोड़कर परिवार के साथ रहना चाहता था।
लेकिन... क्या तुम मेरे साथ आओगी?
पत्नीः मैं? कैसे? इस घर का क्या होगा? इतनी बड़ी गृहस्थी कौन देख लेगा। घर में सयानी लड़की
भी है। मैं नहीं आती।
गजाधर बाबूः ठीक है। तो तुम यहीं रहो। मैंने तो ऐसे ही पूछा था।
11. मान लें कि आपके स्कूल में निःश्शुल्क कैंसर रोगनिर्णय कैंप का आयोजन हो रहा है। उसके संबंध में एक पोस्टर तैयार करें।
प्रेमचन्द मेमोरियल हायर सेकंडरी स्कूल, पय्यनूर
परियारम मेडिकल कॉलेज के सहयोग से
निःश्शुल्क कैंसर रोगनिर्णय कैंप
का आयोजन करता है
20-1-2014 सोमवार सुबह 10 बजे से
कैंप में मशहूर कैंसर विशेषज्ञ रोग निर्णय करते हैं
मरीज़ों को निःश्शुल्क इलाज की व्यवस्था होगी
पंजीकरण के लिए संपर्क करें: 04985 200000
सबका स्वागत है
                     संयोजक                                           प्रधानाध्यापिका
कवितांश के आधार पर उत्तर (12-14)
12. जो व्यक्ति औरों से बड़ा कहलाता है वह बड़ा होता है। 1
13. 'बड़पन' , 'बड़ा आदमी' आदि। 1
14. कविता का आशय 3
यह कवितांश शील व गुणों पर बल देता है। मानव का महत्व शील व गुणों पर आधारित होता है न कि धन या संपत्ति पर।
जो व्यक्ति अपने को बड़ा कहता है वह जगत में बड़ा नहीं कहलाता है। बड़ा या महान वही होता है जो औरों से बड़ा कहलाता है। धन-दौलत प्राप्त करने से कोई भी महान नहीं बनता। बड़े ऊँचे महलों में या अट्टालिकाओं में आराम और
आडंबर की जिंदगी चलानेवाला भी बड़ा नहीं बनता। वास्तव में बड़ा आदमी बनने के लिए या अच्छा नाम कमाने के लिए हमें अच्छे शील व गुणों से युक्त होना चाहिए।
अच्छे शील व गुण अच्छे व्यक्तियों और अच्छे समाज की स्थापना में सहयक बनते हैं। सद्गुण प्राप्त करने की प्रेरणा देनेवाला यह कवितांश बिलकुल अच्छा और प्रासंगिक है।
संशोधन:
15. यह नदीं हमारे गाँव से होकर बहती हैइसका पानी बहुत ठंडा होता है। 2
योजकों की सहायता से वाक्यों को मिलानाः
16. बच्चा भूखा है इसलिए वह रो रहा है। 2
पिताजी ने कहा कि कल नए कपड़े लाएँगे।
वाक्यों को मिलाकर एक वाक्य बनानाः
17. इस बस्ते के अंदर के बोतल में ठंड़ा पानी है। 2
गद्यांश के आधार पर उत्तर (18-21)
18. विशेषणः उसकी, बड़ा (मनुष्य का, अपना, एक ही, उसके, उसका) 1
सर्वनाम + कारक
19. उसने = वह + ने 1
20. आग का पता लगने से मानव के जीवन में परिवर्तन आने लगा। 1
21. जब मानव का जीवन क्षेत्र विशाल होने लगा, तब ज़रूरतें बढ़ने लगीं और जनसंख्या बढ़ने लगी तो 2 वह दूर दूर जाकर रहने लगा। उसे अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए एग जगह से दूसरी जगह यात्रा करनी पड़ी।
           Prepared by: Ravi. M., GHSS, Kadannappally, Kannur.










No comments:

Post a Comment