-->
सरकारी
हायर सेकंडरी स्कूल,
कडन्नप्पल्लि
कक्षा
परीक्षा नवंबर 2012 VIII
पूर्णांक:
15 समय: 45 मिनट
सूचना:
1 से 4 तक
के प्रश्नों के उत्तर कोष्ठक
से चुनकर लिखें। 4
1. मंगर
का शरीर . . . . . . . . . . था।
2. मंगर
. . . . . . .था। (किसान,
मज़दूर, खेतिहर
मज़दूर)
3. इनमें
से कौन-सा स्वभाव
मंगर के चरित्र से संबंधित
नहीं?
(लल्लो-चप्पो,
ईमानदार, सख्त
कमाऊपन)
4. मंगर
की कितनी संतानें थीं? (1, 2,
कोई संतान नहीं थी)
5. मूर्तिपूजा
का खंडन करते हुए कबीर ने क्या
कहा? 2
6. 'मुँड
मुडाए हरि मिलै, सबकोई
लेय मुडाय।
बार
बार के मुँडते भेड़ न बैकुंड
जाय।।'
इस
दोहे के द्वारा कबीर किस प्रथा
(സമ്പ്രദായം)
को अंधविश्वास
मानते
हैं? 1
7. बुढ़ापे
में मंगर की हालत कैसी थी?
2
8. टिप्पणी
लिखें- 'तेरा
साई तुझ में ज्यों पुहुपन में
बास।
कस्तूरी
का मिरग ज्यों, फिरि-फिरि
ढूँढै घास।।' 2
9. साधना
कविता के अनुसार देवता कहाँ
चला गया है? 2
10. नमूने
के अनुसार वाक्य बनाएँ।
2
उदा:
बच्चा लिखता है।
बच्चे लिखते हैं।
I) मैं
जाता हूँ। तुम
. . . . . . . .. . . . . . ।
ii) लड़की
. . . . . . . . .. . . . ।
लड़कियाँ नाचती हैं।
iii) मेरा
भाई खेलता है। मेरी
बहन . . . . . . . . . . . . .।
iv) छात्र
. . . . . . . . . . . ।
छात्रा पढ़ती है।
No comments:
Post a Comment