21 Nov 2014


Mid Term Test Hindi Nov 2014
Std: X Time: 45 Minutes Marks: 20
अंग्रेज़ी शब्दों के स्थान पर समानार्थी हिंदी शब्द रखकर वाक्यों का पुनर्लेखन करें। 3
1. रंजित ने Pay-in-slip भरके Clerk के पास दी। उसके बाद वह Emergency Exit
के पास एक कुर्सी पर बैठा। (लिपिक, जमा-पर्ची, आपातकालीन निकास, शयनयान)
2. कोष्ठक से घटनाएँ चुनकर सही क्रम से खाली स्थानों की पूर्ति करें। 2
  • ...................................................................
  • डौली पिल्लों के साथ खेलने लगी।
  • डौली स्कूल गए रहने पर पिल्ले मारे गए।
  • ...................................................................
(डौली स्कूल से आकर पिल्लों को ढूँढने लगी।, डौली की कुतिया ने पिल्ले दिए।)
प्रश्नों के उत्तर लिखें। (3x2=6)
3. 'उस गली का नाम नगरपालिका में नहीं था।'- इससे आप क्या समझते हैं?
4. डॉ. शान्ता ने सरकारी नौकरी छोड़कर कैंसर इंस्टीट्यूट जाने का निर्णय लिया। इसपर आपका
विचार क्या है?
5. 'अनाथ कौन है यहाँ? त्रिलोकनाथ साथ है'- इसका क्या मतलब है?
6. आखिर डौली के स्कूल गए रहने पर पिल्ले मारे गए। डौली के उस दिन डायरी करके लिखें। 4
रेखांकित शब्दों का संशोधन करके गद्यांश का पुनर्लेखन करें।
7. मैंने रमेश को पूछा- 'तुम कहाँ जा रहा है?' उसने कहा- 'मैं अपने बहन के घर जा
रहा है' 2
उचित विशेषण शब्दों से रिक्त स्थानों की पूर्ति करें। 2
8. अमल के पास …..... बस्ता है। उसमें एक …... छतरी और दो ….... किताबें हैं। अमल
बड़ा …......... लड़का है। (हिंदी, होशियार, नई, नया)
उचित योजक से वाक्यों को मिलाकर लिखें। 1
9. आज छुट्टी का दिन है। आज स्कूल बंद है।
(लेकिन, और, इसलिए)

No comments:

Post a Comment