6 Feb 2016

व्याकरण वर्कशीट 4 - सर्वनाम - कारक, संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया


नामः …..................................................................... कक्षाः …..................
व्याकरण वर्कशीट 4 – सर्वनाम + कारक, शब्द के भेद

i)सर्वनाम + कारकः
1. प्रकृति हमारी माँ है और.. हमारी = ….... + की - ….............
2. उसे इतने स्नेह और दुलार से पाला गया था... उसे = …..... + को - …...............
3. … उनकी कर्मनिष्ठा तथा व्यवहार-कुशलता .. उनकी = ….... + की - …..............
4. …....विशेषतः मेरी तुलना में। मेरी = ….... + की - …...............
5. उनके उपयोगिता संबंधी भाषण.... उनके = …...+ के - …................
6. उसका नामकरण हुआ गौरांगिनी या गौरा। उसका = ….. + का - ….............
7. वह बाँ-बाँ की ध्वनि से हमें पुकारने लगती। हमें = …..... + को - …...............
8. जब उससे दूर जाने लगते, तब गर्दन ….. उससे = …... + से - …..............
9. आवश्यकता के लिए उसके पास एक ही ….. उसके = ….... + के - ….............
10. अब हमारे घर में मानो दुग्ध-महोत्सव.. हमारे = …..... + के - ….............
11. गौरा प्रसन्न दृष्टि से उन्हें देखती रहती। उन्हें = …...... + को - …............
12. उसने इस कार्य के लिए अपनी नियुक्ति …. उसने = …...... + ने - ….............

ii) संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया - बताएँ
1. गौरा एक पुष्ट सुंदर वत्स की माता बनी। पुष्ट शब्द - …................. है।
2. वत्स अपने लाल रंग के कारण गेरू का …। लाल शब्द …............. है।
3. ..एक अद्भुत दृश्य उपस्थित कर दिया था। दृश्य शब्द ….................. है।
4. किसी विशेष आयोजन पर ….। विशेष शब्द …................... है।
5. गौरा प्रसन्न दृष्टि से उन्हें देखती रहती। दृष्टि शब्द ….......................... है।
6. अंत में निर्मम सत्य उद्घाटित हुआ, .. । निर्मम शब्द …..................... है।
7. कानूनी कार्यवाही के लिए आवश्यक प्रमाण...। कार्यवाही शब्द …................. है।
8. गौरा का मृत्यु से संघर्ष आरंभ हुआ। आरंभ हुआ ….................... है।
9. अब वह उठ नहीं पाती थी, परंतु मेरे पास पहुँचते..। वह शब्द …................... है।
10. अपनी खुरदरी जीभ से मेरी गर्दन चाटने लगती थी। खुरदरी शब्द …................... है।

No comments:

Post a Comment