15 Dec 2014

II Term Exam Dec. 2014 Model Qn X


द्वितीय कालांत मूल्यांकन, दिसंबर-2014
हिंदी
समय : 1½ घंटे कक्षा-X कुल स्कोर : 40

सामान्य निर्देश :
  • सभी प्रश्नों के उत्तर लिखें ।
  • पंद्रह मिनट का कूल ऑफ टाइम दिया जाएगा। यह प्रश्न पत्र का वाचन करने तथा उत्तर लिखने की पूर्व तैयारी के लिए है।
  • 5 से 7 और 8 से 10 के प्रश्न विकल्प हैं।

1. तालिका की पूर्ति करके लिखें : 2
पाठ
प्रोक्ति
रचयिता
................
कहानी
यशपाल
मनुष्यता
............
मैथिलीशरण गुप्त
बाबूलाल तेली की नाक
कहानी
.................
................
कविता
भगवत रावत

2. अंग्रेज़ी शब्दों के स्थान पर उनका समानार्थी हिंदी शब्द रखकर पुनर्लेखन करें । 3
Manager ने Clerk को पैसे देकर कहा कि Reservation करके आइए।
(लिपिक, आरक्षण, रद्दीकरण, प्रबंधक)
3. कोष्ठक से घटना चुनकर सही क्रम से खाली स्थान की पूर्ति करें। 2
  • ..................................................
  • मामा घिसियाकर बरामदे में निकल आई।
  • .................................................
  • मामा ने डौली को अंग्रेज़ी में फटकारा।
(मामा ने डौली को तीन दफे पुकारा।, आया डौली की बाँह थामे माली के घर से लाई)
4. निम्नलिखित चरित्रगत विशेषताओं में से सकुबाई की विशेषताएँ चुनकर लिखें । 2
  • छोटी-छोटी कदम रखकर चलनेवाली।
  • कड़ी मेहनत करनेवाली ।
  • सुख-सुविधाओं के साथ जीनेवाली।

सूचना : 5 से 7 तक के प्रश्नों में से किन्हीं दो के उत्तर लिखें । (2x2=4)
5. गौरा की जान बचाने के लिए महादेवी जी निरंतर कोशिश करती रहीं। इसपर आपका विचार क्या है?
6. 'पुलिस ने हाथी का मामला दबा दिया। दूसरी तरफ़ वे हाथी-दाँत के टुकड़े चुपचाप निकलवाते रहे।'
इसपर आपकी प्रतिक्रिया क्या है?
7. सौभाग्य से उन दिनों चैनल नहीं था। यदि होता तो क्या होता?
सूचना : 8 से 11 तक के प्रश्नों में से किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर लिखें ।(3x4=12)
8. 'स्कूल से लौट डौली ने पिल्लों की खोज शुरू की।' इस संदर्भ में आया और डौली के बीच का वार्तालाप
तैयार करें।
9. मान लें कि आपके स्कूल में सकुबाई एकपात्रीय नाटक का मंचन हो रहा है। उसके संबंध में एक पोस्टर
तैयार करें।
10. 'वही मनुष्य है कि जो मनुष्य के लिए मरे'- 'सच्चा मनुष्य' विषय पर एक लघु लेख लिखें।
11. डॉ. शान्ता ने कैंसर इंस्टिट्यूट जाने का निर्णय लिया। डॉ. शान्ता के उस दिन की डायरी लिखें।
सूचना : कवितांश पढ़कर12 से 14 तक के प्रशेनों के उत्तर लिखें।
भूमि के हैं भक्त यों जो
नित्य देते अन्न-वस्त्र
बैल हैं संपत्ति इनकी
और हल है दिव्य अस्त्र
ज्ञानवृद्धि हुई बहुत पर
रह गए भोले अजान।
(हल: കലപ്പ, अजान: അറിവില്ലാത്ത)
12. किसान किसके भक्त होते हैं? 1
(संपत्ति के, बैल के, भूमि के)
13. कवितांश के लिए उचित शीर्षक लिखें । 1
14. कवितांश का आशय लिखें। 3
सूचना : उचित विशेषण शब्द चुनकर खंड़ का पुनर्लेखन करें ।
15. मैंने बाज़ार से …... सब्जियाँ और फल खरीदे। आजकल फल, सब्जी आदि कितने …....... हैं! …......
करेला हो या …......... सेब हो सबका दाम बढ़ रहा है। 2
(कड़वा, महँगे, मीठा, कुछ)
सूचना : संशोधन करके लघु वार्तालाप का पुनर्लेखन करें।
16. भास्कर: तुम कहाँ जा रहा है? मैं भी तुम्हारी साथ आना चाहते हैं 2
जयन: मेरा पिताजी से मिलने जा रहा हूँ।
सूचना : उचित योजक से वाक्यों को मिलाएँ । 1
17. विजय तेज़ दौड़ा। उसे गाड़ी नहीं मिली।
(क्योंकि, कि, लेकिन)
सूचना : खंड़ पढ़कर नीचे दिए प्रश्नों के उत्तर लिखें ।
मृत सागर दुनिया का एक अजूबा है जो इज़राइल और जोरदान के बीच फैला हुआ है। आप इसकी लहरों पर लेटकर अखबार पढ़ सकते हैं। लाख कोशिश करने पर भी इस समुद्र में कोई डूब नहीं सकता। मृत सागर में सबसे अधिक खारे पानी का भण्डार है। इसी खारेपन के कारण मृत सागर के पानी का घनत्व साधारण पानी की तुलना में कई गुना अधिक है। इसी कारण मनुष्य या कोई भी वस्तु मृत सागर में डूबती नहीं, तैरती रहती है।
18. 'इसकी' में प्रयुक्त सर्वनाम है ….............. 1
( वे, ये, वह, यह )
19. मृत सागर कहाँ स्थित है? 1
20. 'साधारण पानी' में 'पानी' शब्द ….............. है। 1
(संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण)
21. मृत सागर की विशेषता क्या है? 2



No comments:

Post a Comment