31 Jan 2016

Grammar Worksheet 1


नामः कक्षाः
व्याकरण वर्क शीट 1– सरकारी हायर सेकंडरी स्कूल, कडन्नप्पल्लि
1. गोपिका हमारे स्कूल का लड़की है। वह दसवीं में पढ़ता हैरोषन उसकी भाई है। वह आठवीं का छात्रा है।


2. हिंदी का परीक्षा थी। घंटी बजी। हमारी अध्यापक प्रश्नपत्र लेकर आईमैं के लिए परीक्षा सरल थी।


3. डिब्बा में शेष यात्रियों की ध्यान इनकी और ही था। उनका सहानुभूति किसान की ओर थी।


4. तुम का पत्र मिली। पढ़कर बड़ा खुशी हुई। विजय से मेरी हार्दिक बधाइयाँ


5.विज्ञान की क्षेत्र में भारत आजकल बहुत आगे हैंइसको सब भारतवासी गर्व करती हैं।


6. प्रिय मनु, तुम्हारी पत्र मिला। पढ़कर बड़ा खुशी हुआ। मेरी हार्दिक बधाइयाँ तुम के साथ होंगी।


7. हमारी गाँव में एक लंबा नदी है। उसके किनारे लहलहाते खेत हैं। किसान सबेरे हल लेकर खेत जाती है।


8. रमा फूल ला रहे होगे। वह फूल को भगवान के चित्र पर चढ़ाएगा। उसके बाद दादाजी पूजा करोगे। हम सब उसपर भाग लेगा। 

No comments:

Post a Comment