31 Jan 2016

Grammar Worksheet 2


नामः …........................................ कक्षाः.............................
व्याकरण वर्कशीट – विशेषण – सरकारी हायर सेकंडरी स्कूल कडन्नप्पल्लि
1. रामन एक ….......... मज़दूर है। …............ कपड़े खरीदने के लिए उसके पास पैसे नहीं। इसलिए वह …............ कपड़े खरीदता है। उसकी …........... बेटी स्कूल में पढ़ती है। (सस्ते, छोटी, मेहनती, महँगे)

2. …............ बड़े ….............देश में 29 राज्य हैं। केरल राज्य …............ है तो मध्यप्रदेश …........... है। (बड़ा, हमारे, छोटा, विशाल)
3. …......... घर के पास एक …............ नदी बहती है। नदी में ….......... पानी है। नदी के किनारे …............... पेड़ हैं। (बड़ी, अच्छा, मेरे, बड़े-बड़े)

4. अमल के पास …............ बस्ता है। उसमें एक …......... छतरी और दो ….......... किताबें हैं। अमल बड़ा …............. लड़का है। (होशियार, हिंदी, नई, नया)

5. हिमालय …........... पहाड़ है। हिमालय का वातावरण …............ होता है। …............ लोग पहाड़ पर चढ़ने तैयार होते हैं। नीचे का दृश्य …...….... होता है।
(साहसी, भयानक, ठंडा, ऊँचा)

6. ….......... बच्चा …............ था। वह …...........पानी पीने का .................. था।(इच्छुक, प्यासा, ठंडा, छोटा)

7. ….......... राज्य केरल का भारत में …............ स्थान है। केरल के ….......….... छोर में कासरगोड और …........... छोर में तिरुवनंतपुरम स्थित हैं। (दक्षिणी, उत्तरी, महत्वपूर्ण, छोटे)

8. ….......... देश का राष्ट्रगान …............. साहित्यकार टैगोर की रचना है। राष्ट्रगान का …........... आलाप बहुत ….............. होता है। (मशहूर, आनंददायक, हमारे, सुरीला)

9. वह ............ आदमी अपनी............बहन के साथ उस .............. मकान में रहता है। उसके साथ …............माँ भी है। (बूढ़ी, छोटी, टूटे-फूटे, लंबा)

No comments:

Post a Comment